मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा ने डिम्पल यादव को उतारा चुनाव मैदान में, चाचा शिवपाल को किया किनारे

फिरोजाबाद से अंकित कुमार की खास रिपोर्ट
मैनपुरी लोकसभा सीट के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशी के नाम का एलान कर दिया है सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया गया है सपा ने गुरुवार को उनके नाम की घोषणा कर दी बता दें कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है
समाजवादी पार्टी मैनपुरी से उम्मीदवार के तौर पर डिंपल यादव के अलावा तेज प्रताप यादव और धर्मेंद्र यादव के नाम पर विचार कर रही थी लेकिन बृहस्पतिवार को डिंपल यादव के नाम पर मुहर लग गई डिंपल इससे पहले कन्नौज से सांसद रह चुकी हैं फिरोजाबाद से भी चुनाव लड़ी थी लेकिन हार का सामना करना पड़ा था डिंपल यादव के चुनाव का संचालन खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे
आपको एक बात और बतादें कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव का राजनीतिक करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है डिंपल अपना पहला चुनाव हार गई थीं लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपना आत्मविश्वास बनाए रखा उनके भाषणों में शालीनता साफ दिखती है यही वजह है कि वह कम समय में ही लोगों के दिलों में उतरती चली गईं वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की दो सीट यानी कि फिरोजाबाद और कन्नौज से चुनाव लड़ा बाद में अखिलेश ने फिरोजबाद सीट छोड़ दी थी उपचुनाव में डिंपल को वहां से उम्मीदवार बनाया लेकिन डिंपल कांग्रेसी नेता राज बब्बर से चुनाव हार गईं थी
अखिलश यादव के कन्नौज लोकसभा सीट छोड़ने के बाद वहां 2012 में उपचुनाव हुआ सपा ने इस बार भी डिंपल यादव पर भरोसा जताया इस चुनाव में बसपा, कांग्रेस, भाजपा ने उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं उतारा जबकि, दो लोगों के नामांकन वापस लेने के बाद डिंपल निर्विरोध चुनाव जीतने में कामयाब रहीं वहीं 2014 लोकसभा चुनाव में भी वह कन्नौज सीट बचा ले गईं थी हालांकि 2019 के चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था