LIVE TVखेलब्रेकिंग न्यूज़

66 वी जिला स्तरीय 17 व 19 वर्षीय विद्यालयी छात्र कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

 

( संवाददाता मुकेश कुमार भिवाड़ी अलवर राजस्थान)

तिजारा 10 नवंबर निकटवर्ती ग्राम गोठड़ा में 66 वी जिला स्तरीय 17 वे 19 वर्ष के विद्यालय छात्रों की कबड्डी प्रतियोगिता का रंगारंग उद्घाटन संपन्न हुआ। प्रतियोगिता के संयोजक एवं प्रधानाचार्य विजय सिंह यादव ने बताया की उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि अलवर के जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष तिजारा विधायक संदीप यादव थे। मुख्य अतिथि ने इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों को एवं ग्राम वासियों को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। अध्यक्षता करते हुए तिजारा विधायक संदीप यादव ने गोठड़ा के खेल मैदान मे बैडमिंटन व टेनिस कोर्ट बनवाने तथा दौड़ का ट्रैक बनवाने की घोषणा की एवं खेल मैदान के चारदीवारी कराने की भी घोषणा की। साथ ही विधायक ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व्यक्त करते हुए कहा की तिजारा में इस कार्यकाल में 48 विद्यालय क्रमोन्नत करने एवं चार नए महाविद्यालय खोलने तथा 10 अंग्रेजी माध्यम विद्यालय रूपांतरित कर भिवाड़ी एवं तिजारा में दो बड़े खेल स्टेडियम देकर क्षेत्र के खिलाड़ियों विद्यार्थियों एवं आमजन को बहुत बड़ी सौगात दी है। सभी खिलाड़ियों को आश्वस्त किया की यदि उनके खेल कैरियर में कहीं भी मेरी आवश्यकता हो तो हर संभव मदद के लिए मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा‌। तथा निर्णायक मंडल से आग्रह किया कि जो खिलाड़ी बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रहा है उन्हें आगे बढ़ने के अवसर मिलने चाहिए उनके साथ किसी भी प्रकार का पक्षपात नहीं होना चाहिए। इस प्रतियोगिता में 17 वर्षीय खिलाड़ियों की 66 टीमें तथा 19 वर्षीय खिलाड़ियों की 53 टीमें हिस्सा ले रही है। इससे पूर्व ग्राम वासियों द्वारा अतिथियों का ढोल बाजे एवं साफा माला पहना कर स्वागत किया। स्थानीय विद्यालय के बालक एवं बालिकाओं द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत की थीम पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अतिथियों द्वारा जगता वसई व सातों की टीम के मध्य उद्घाटन मैच कराया गया। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पूनम गोयल ,तिजारा उपखंड अधिकारी महेंद्र सिंह यादव ,तिजारा नगर पालिका चेयरमैन झब्बूराम सैनी ,तिजारा पंचायत समिति के उपप्रधान दयाराम चावड़ा, तिजारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शिवचरण सैनी, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश यादव ,श्याम सिंह, ग्राम पंचायत गोंठडा के सरपंच रघुवीर यादव, पूर्व एमपीएस जयप्रकाश यादव,पार्षद बिसंबर सैनी, राधे सैनी राज यादव श्रीराम पिस्टन के महाप्रबंधक दिलीप तिवारी, अनिल यादव, होंडा कंपनी के प्रतिनिधि राजपाल यादव ,पूर्व बीईईओ दयानंद यादव, फूल सिंह यादव, जय करण यादव नरेश कुमार सुरेश चंद गोपीराम एवं मुख्य निर्णायक चेतराम यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन नरोत्तम सोनी व्याख्याता एवं ओम प्रकाश गुप्ता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक ने किया

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button