LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़
24 घंटे में चोरी हुई केन्टर को बरामद किया

संवाददाता मुकेश कुमार भिवाड़ी अलवर राजस्थान
भिवाड़ी के चोपानकी थाना पुलिस ने चोरी हुई केन्टर को 24 घंटे में बरामद किया। चोपानकी थानाधिकारी नंदलाल ने बताया कि थाना पर गठित टीम के द्वारा आसूचना संकलन कर चोरी की गई केन्टर की तलाश हेतु आस पास के फैक्ट्री एरिया पथरेड़ी, फकरूदीनका व अन्य संभावित स्थानों में औद्योगिक क्षेत्र में तलाश किया गया। तलाश करते हुए सिलखोह, भोगीपुर पेट्रोल पम्प पहुँच सीसीटीवी फुटेज देखे गये। तत्पश्चात मुखबीर ने ख़ास सूचना दी कि चोरी किए गये आयशर केन्टरा को खरखोदा (रोहतक) में कुण्डली बॉर्डर के पास देखा गया है। तत्पश्चात कुण्डली बॉर्डर के पास कुण्डली टोल प्लाजा (हरि०) पहुँच टोल प्लाला के पास खड़े वाहनों में वांछित केन्टरा (आयशर) एचआर73 ए 5172 खड़ी मिली। उक्त केन्टरा बरामद किया गया व अज्ञात मुल्जिमो की तलाश जारी है।
Subscribe to my channel


