
*संयमी बच्चों का हुआ 10 वे वर्ष भी सम्मान*
बस्ती टाइम24 न्यूज़
जिला ब्यूरो चीफ -:हीरालाल गढ़वाल
नर्मदापुरम/ बनखेड़ी श्री 1008 वासुपूज्य दिगम्बर जैन मंदिर में आध्यात्मिक बाल मंडल
पाठशाला बनखेड़ी़ के बच्चों का लगातार दसवें वर्ष भी संयम धर्म ( चर्तुमास) से रहने वाले सभी बच्चों का सम्मान समाज द्वारा किया गया पाठशाला संचालिका मंजुषा जैन ने बताया कि यहां के बच्चे 2013 से लगातार संयम धर्म का पालन करते हुए रात्रि भोजन का त्याग कंदमूल का त्याग और बाजार में बनी अभक्ष्य वस्तुयो चिप्स मेगी पिज्जा का त्याग करके धर्म के पथ पर आगे बढ़ रहें हैं इस वर्ष 18 बच्चों ने संयमी रहने का नियम लिया था और आज समापन के समय 8 बच्चों ने अपने नियम का पालन किया और बीच में जिन भी बच्चों का नियम टूट गया तो उन्होंने स्वयं आकर पाठशाला संचालिका मंजुषा जैन को बतलाया की हम चर्तुमास का पालन नहीं कर पाए तो हमारा नाम हटाया जाए ऐसे संयमी बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए समाज की तरफ़ से पुरूस्कार प्रदान किया गया और सभी के संयम पालन करने
की सकल दिगम्बर जैन समाज ने प्रशंसा करते हुए अनुमोदना की और सभी पाठशाला के बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की है उपस्थित सकल दिगम्बर जैन समाज बनखेड़ी ने की