अपराध
खाद की कालाबाजारी से किसान हो रहे परेशान, प्रशासन मौन

हरदोई ब्यूरो अजय कुमार
हरदोई सवायजपुर क्षेत्र मै फसल बुवाई के लिए किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। दुकानदार इसकी दुकानदारों द्वारा खाद की कालाबाजारी की जा रही है। नगर के व्यापारी किसानों से एक बोरी पर 200 से 250 रुपए तक अधिक वसूल कर रहे हैं। कालाबाजारी कर रहे हैं।डीएपी पाने को भटक रहा है। सरकारी समितियों पर डीएपी उपलब्ध नहीं है। बाजार में दुकानदार कालाबाजारी कर रहे हैं। किसान महंगी खाद खरीदकर बुवाई कर पा रहा है।