
फिरोजाबाद से अंकित कुमार की खास रिपोर्ट
5 उ०प्र० बटालियन एनसीसी शिकोहाबाद के कमान अधिकारी कर्नल टी वाई एस बेदी, डिप्टी कैंप कमांडेंट, एडम ऑफिसर कर्नल रंजन चक्रवर्ती, कर्नल प्रशांत पचौरी के अधीन जे एस यूनिवर्सिटी शिकोहाबाद में चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आज समापन हुआ शिविर में विभिन्न स्कूल कॉलेज के कैडेट्स को कई प्रकार के सैन्य प्रशिक्षण जैसे ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, युद्ध कौशल, फायरिंग, मैप रीडिंग, टैंट लगाना गार्ड ऑफ ऑनर आदि का सघन प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षण के अतिरिक्त कैंप में चार कंपनियों अल्फा, ब्रैवो, चार्ली, डेल्टा में बांटे गए कैडेट्स के मध्य कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं ये प्रतियोगिताएं कैप्टन शशिकांत कटियार, लेफ्टिनेट. डॉ आरबी पाण्डेय, लेफ्टिनेट. भानु प्रताप सिंह, लेफ्टिनेट. मनोज कुमार और अन्य पी आई स्टाफ की देख रेख में संपन्न हुईं
पुरस्कार वितरण के उपरांत समापन संबोधन में डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल रंजन चक्रवर्ती ने कहा कि एनसीसी व्यक्तित्व विकास का सबसे अच्छा माध्यम है और एनसीसी नई नई चुनौतियों का सामना करना सिखाती है जिससे अनुशासन में रहने वाले कैडेट्स जीवन में बहुत आगे जाते हैं
रस्साकशी प्रतियोगिता में गर्ल्स कैडेट्स की डेल्टा वन कंपनी वॉयज कैडेट्स की अल्फा कंपनी जींती ड्रिल कंपटीशन में गर्ल्स कैडेट्स में डेल्टा दू बॉयज कैडेट्स में अल्फा कंपनी जींती क्रॉस कंट्री दौड़ में जूनियर डिवीजन में संत जनू बाबा ग्लोबल एकेडमी के दीपांश गर्ल्स कैडेट्स में एनडी कॉलेज की रोशनी ए के डिग्री कॉलेज की दीक्षा वॉइज कैडेट्स में एसआरके डिग्री कॉलेज फिरोजाबाद के सौरभ के आई सी सिरसागंज के नितिन कुमार और एके इंटर कॉलेज शिकोहाबाद के आदर्श कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
राइफल शूटिंग में जूनियर श्रेणी में एके इंटर कॉलेज के अविनाश माथुर गर्ल्स कैडेट्स श्रेणी में पालीवाल डिग्री कॉलेज की अंशिका सिंह बॉयज कैडेट्स की श्रेणी में पालीवाल डिग्री कॉलेज के शिवप्रताप प्रथम स्थान पर रहे
कैंप के दौरान बेस्ट कैडेट की प्रतियोगिता भी संपन्न कराई गई जिसमें जूनियर कैडेट्स की श्रेणी में दिल्ली पब्लिक स्कूल के आयुष, गर्ल्स कैडेट्स में एके डिग्री कॉलेज की प्रभा यादव बॉयज कैडेट्स में पाली इंटर कॉलेज के प्रियांशु यादव बेस्ट कैडेट्स चुने गए
ओवरऑल चैंम्पियन ब्रैवो कंपनी रही जिसमें पालीवाल डिग्री कॉलेज, नारायण इंटर कॉलेज, ज्ञानदीप स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल और के आई सी सिरसागंज के कैडेट्स सम्मिलित थे