जल जीवन मिशन के तहत खोदे गए गहरे गड्ढों में डाली जा रही डुब्लीकेट पाइप लाइन

हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार
ग्रामीणों ने लगाया आरोप
अहिरोरी/हरदोई_ब्लाक की चौधरी पुरवा बसेन ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत घरों तक स्वच्छ जल पहुंचाने के लिए खोदे गए गड्ढे दुरुस्त नहीं किए जा रहे हैं। गांव के अंगने पुत्र गिरधारी, राम चंद्र पुत्र छोट्टा, राम स्वरूप पुत्र खंजन, बैजू पुत्र मोती, सरवन पुत्र राम स्वरूप, लव कुश राठौर पुत्र श्रीकृष्ण, राजेश वर्मा पुत्र सेम्मा, लालाराम पुत्र राम शंकर, सगीर पुत्र बबुली बाज आदि ने बताया कि गड्ढों में डाली जा रही पाइप लाइन डुप्लीकेट है जो अधिक समय तक टिकी नहीं रह सकती गुणवत्ता पूर्ण सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा। सड़क किनारे डाली जा रही मुख्य पाइप लाइन से घरों तक पानी जाने के लिए पतली पाइप लाइन को खोदकर घर तक नहीं लाया जा रहा है। जिससे आने वाले समय में घर तक पानी पहुंचाने में बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। गड्ढे को खोदकर सही ढंग से उसे समय से बंद नहीं किया जा रहा है जिससे आए दिन इन गड्ढों में मवेशी गिरकर घायल हो रहे हैं। उपरोक्त कार्य करने वाले लोगों से इस बारे में जब कहा जाता है तो वह अपशब्दों का उपयोग करते हुए आमादा फौजदारी होते हैं जल निगम के जिम्मेदारों का कुछ पता नहीं बिहार से आये लोग मनमर्जी कर रहे हैं जिससे ग्रामवासी परेशान है। वहीं पंचायत बीडीसी नीरज तिवारी के अनुसार उन्होंने जब इन लोगों को समझाने व सही कार्य करने की सलाह दी तो उन्होंने जिलाधिकारी हरदोई का हवाला देते हुए कुछ न कर पाने की बात कही। उपरोक्त मामले की जानकारी जल जीवन मिशन से जुड़े कर्मियों से लेनी चाही गई तो वह मौके से नदारद थे।