LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़

**डायल112अनियंत्रित होकर जा गिरी खाई में जानवरों को बचाने में*

 

हरदोई ब्यूरो अजय कुमार

*संडीला/हरदोई*

अतरौली क्षेत्र के अंतर्गत भोजपुर मार्ग पर गोवंश को बचाने में अनियंत्रित होकर डायल 112 पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई चालक होमगार्ड दो सिपाही घायल हो गए घायलों को सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों की हालत गंभीर देखकर ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रिफर कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार अतरौली थाना क्षेत्र के ग्राम खेरवा में पीआरबी पॉइंट पर डायल 112 की टीम गाड़ी नंबर UP 32 DG 2749 के दीवान गरिजेश सिंह ने बताया की रात में केशव पुर मजरा भटपुर में भाइयों के बीच विवाद हो गया था वहां से टीम वापस आ रही थी। अतरौली भटपुर के पास हुआ हादसा अतरौली भोजपुर रोड पर सोंयापुर मोड़ के पास अचानक गोवंश सड़क पर आ गया। उसे बचाने के प्रयास में गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई हादसे में वाहन चालक होमगार्ड सत्तार अली(40) सिपाही भीम प्रसाद गिरजेश सिंह घायल हो गए हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को वाहन से बाहर निकालकर सी एच सी भिजवाया दो घायलों की हालत गंभीर जहां पर डॉक्टरों ने होमगार्ड सत्तार अली सिपाही भीम प्रसाद मौर्या की हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया सिपाही बृजेश सिंह को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। सी ओ अंकित मिश्रा ने बताया कि भटपुर से वापस आते समय यहां हादसा हुआ है।

 

 

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button