ब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

जिला जेल गुना में आयोजित किया गया क्षय रोग परीक्षण एवम जनजागरूकता

ब्यूरो चीफ विकास अन्नोटिया

 

गुना प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में जिला जेल गुना में क्षय रोग स्वास्थ्य परीक्षण एवम जनजागरूकता शिविर का आयोजन किया गया शिविर में चिकित्सा अधिकारी डॉ अरिहंत ठाकुर द्वारा कुल 422 कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें से 12 संभावित क्षय रोगियो को चिन्हित कर खंखार सैंपल जांच हेतु एकत्रित किये गए अन्य 52 कैदी सर्दी जुकाम बुखार आदि से ग्रस्त पाए गए जिनको दवा वितरण जिला जेल फार्मासिस्ट देवेंद्र गुप्ता द्वारा किया गया समस्त केदियो को क्षय रोग के लक्षण,जांच,उपचार एवम बचाव की जानकारी विस्तार से राकेश शर्मा वरिष्ठ चिकित्सा पर्यवेक्षक द्वारा दी गई इस अवसर पर जिला जेल का समस्त स्टाफ ममता संस्था यूनाइट टू एक्ट प्रोजेक्ट की और से टीबी चैंपियन विपिन शर्मा एवं दीपक फाउंडेशन से राकेश शर्मा उपस्थित रहे!

Vikas Annotiya

Beauro Chief District - Guna Madhya Pradesh

Vikas Annotiya

Beauro Chief District - Guna Madhya Pradesh

Related Articles

Back to top button