
बीकानेर से ब्यूरो चीफ राम दयाल भाटी
बीकानेर. अखिल राजस्थान राज्य सयुंक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत ज़न स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग तकनीकी प्रदेशाध्यक्ष श्री रमेश चंद्र उपाधियाँ ने मुख्य अभियंता श्री संदीप जी शर्मा का माला पहना कर गर्म जोशी से स्वागत किया इस मौके पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री दीपक जी बंसल सेवानिवृत्त अतिरिक्त मुख्य अभियंता श्री अजय जी शर्मा ने श्री मुख्य अभियंता का हार्दिक अभिनंदन स्वागत किया एकीकृत महासंघ के जिला अध्यक्ष श्री अजय पाल सिंह ने अधिकारियो के साथ वार्ता करते हुए पूर्व मे दिए गए मांग पत्र पर वार्ता की तब अतिरिक्त मुख्य अभियंता दीपक जी बंसल ने बताया कि हमारे स्तर की के बिंदुओं पर आपका कार्य कर दिया है. जयपुर और राज्य सरकार से सबंधित हमने पत्र भिजवा दिया है जो बिंदु बाकी रह गएँ है उन पर बैठ कर निर्णय लेंगे. जिला उपाध्यक्ष श्री ओम प्रकाश साध जिला महामंत्री ओम प्रकाश चारण श्री राजकुमार भाटी श्री मनोज स्वामी श्री भंवर लाल. श्री चम्पा लाल पवार आदि कर्म चारि गण उपस्थित रहे जिला महामंत्री ने सभी को धन्यवाद दिया.