LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़
*कई दिनों से लापता पति की पत्नी ने गुमशुदगी की दर्ज कराई रिपोर्ट*

हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार
गौसगंज हरदोई ग्राम सभा महमूदपुर धतिगड़ा थाना कासिमपुर निवासी कमल किशोर 1/11/2022 से लापता है जिससे कि परिवार के लोग काफी परेशान हैं ,जिसके संबंध में कमल किशोर की पत्नी सुधा देवी ने थाना कासिमपुर में प्रार्थना पत्र दिया है जिसमें बताया कि शाम छः बजे पति खेत पर बता कर चला गया जिसके बाद वह वापस नहीं आया, जिसके बाद पास पड़ोस में जानकारी की गई लेकिन कुछ भी जानकारी नहीं हुई, काफी खोजबीन के बाद भी जानकारी नहीं हुई, जिसके बाद पत्नी सुधा देवी ने थाना कासिमपुर में प्रार्थना पत्र दिया है