LIVE TVदेशराज्य

बाबा मोहन राम किसान पीजी कालेज के छात्रसंघ अध्यक्ष देवेन्द्र भिदुड़ी ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण की

संवाददाता मुकेश कुमार शर्मा भिवाड़ी अलवर राजस्थान

राजकीय बाबा मोहनराम किसान स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय भिवाड़ी के छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र भिडुडी ने अपनी समस्त कार्यकारिणी के साथ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदस्यता ग्रहण की है।

रविवार को भिवाड़ी के रिज्यूड होटल में एक कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा नेता संदीप दायमा, सूबेसिह, आरएसएस के रामफल सिह, छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी के प्रत्याशी रहे हिमाशु दायमा की उपस्थिति में एबीवीपी के विभाग संयोजक राहुल यादव ने छात्रसंघ अध्यक्ष देवेंद्र भिदुडी, उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार, महासचिव पिंकी बिधूड़ी और सचिव विशाल सहित कार्यकारिणी व समर्थको को एबीवीपी सदस्य बनाया तथा माला फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता संदीप दायमा ने अध्यक्ष देवेंद्र बिधूड़ी का स्वागत किया तथा कहां की हम ईश्वर से मनोकामना करते हैं कि वह आगे बढ़े एवं संघर्ष करते रहे हम उनके साथ हैं। सूबेसिह ने कहा कि एबीवीपी विद्याथर््िायों को भारत का भविष्य नही अपितु वर्तमान मानती है तथा एबीवीपी कर्तृत्व मंे विश्वास करती है। आरएसएस के रामफल सिह ने एबीवीपी के नए सदस्यों को बधाई दी तथा मिलजुलकर कार्य कने की सलाह दी । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राहुल यादव ने कहा कि अध्यक्ष देवेन्द्र व टीम के एबीवीपी से जुड़ने पर भिवाड़ी मंे एबीवीपी मजबूत हुई है। कार्यक्रम का संचालन सुरेश तंवर धारा गुरूजी ने किया। कार्यक्रम को एबीवीपी के सतीश सहित काफी कार्यकत्र्ताओ ने सम्बोधित किया। छात्रसंघ अध्यक्ष देवेन्द्र ने आगन्तुको का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पार्षद ऋषि भिदुड़ी, कवरजीत, पवन भेड़ी, अमित बैंसला, मनजीत दायमा, गौरव, अमन, पुनीत सहित अनेक गणमान्य नागरिक व कालेज विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button