LIVE TVदेशधर्म

“हिंदू हम सब एक’ समरसता यात्रा का आज बीकानेर धर्म नगरी में हुआ भव्य स्वागत एवं विशाल धर्म सभा का आयोजन:-

ब्यूरो चीफ राम दयाल भाटी

बीकानेर
——————————————–
आयोजन समिति के प्रचार प्रमुख विनोद सेन ने बताया कि,”मीरा चली सतगुरु के धाम यात्रा” मेड़ता से प्रारंभ होकर आज प्रातः 11:00 बीकानेर पहुंची। भीनासर स्थित संत रविदास जी की प्रतिमा पर यात्रा के समस्त संत गणों द्वारा माल्यार्पण किया गया ,तत्पश्चात श्री ओसवाल पंचायती सभा भवन में एक भव्य धर्म सभा का आयोजन किया गया। स्थानीय तेरापंथ जैन संत पूज्य जितेंद्र मुनि जी महाराज, रानी बाजार गुरुद्वारा सिंघ सभा के मुख्य ग्रंथि श्रीयुत बलविंदर सिंह जी , यात्रा के साथ पधारे महंत श्री पुरुषोत्तम लाल जी डेरा गुरु रविदास मंदिर चक हकीम फगवाड़ा, महंत श्री गुरविंदर सिंह जी हजारा गांव निर्मल कुटिया गंगसर, राष्ट्रीय सिख संगत के गुरुचरण सिंह जी मोखा ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए समाज में मेलजोल बढाने, ऊंच-नीच की भावना को समाप्त कर समरसता का भाव जगाने, सद्भाव-नैतिकता और सात्विक जीवन जीते हुए देशधर्म का पालन करने की आवश्यकता पर जोर दिया ।


समाज को संत रविदास जी और मीराबाई के अतिरिक्त अन्यान्य महापुरुषों और संतों के जीवन का कुछ अंश अपने जीवन में उतारकर जीवन को सार्थक बनाने की बात कही। समस्त संत गणों का श्रीमान बकिम चंद्र सिंघाड़िया , मोहनलाल जी सिंघाड़िया ,संपत लाल रेगर ,शिवलाल तेजी, नारायण चौहान, विश्व हिंदु परिषद के कुंदन सिंह राजपुरोहित, विनोद सेन, रा.स्व.संघ. के विभाग संघचालक माननीय टेकचंद बरङिया आदि कार्यकर्ताओं ने दुपट्टा पहना कर स्वागत कर आशीर्वाद लिया । बीकानेर के भीनासर से यात्रा दोपहर 1:30 बजे खाजूवाला के लिए प्रस्थान हुई। छोटी काशी नाम से विख्यात बीकानेर महानगरी में यात्रा के मार्ग पर समाज के विभिन्न वर्गों के पुरुषों एवं माताओं – बहिनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया । कार्यक्रम में बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल, पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, विजय आचार्य, पूर्व यूआईटी चेयरमैन महावीर रांका, मोहन सुराणा, गोमाराम जीनगर,हितेश कुमार, मुरलीधर सोलंकी, अम्बरीष कृष्ण मोहता ,ब्रह्म दत्त आचार्य ,महेश खत्री ,सांवरलाल मोदी, रुपेश आहूजा, रामलाल प्रजापत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन आयोजन समिति के संयोजक अंगद विश्नोई ने किया।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button