LIVE TVदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्यव्यापार

*एल.आई.सी के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक का ताजपुर में हुआ आगमन*

 

ब्यूरो चीफ बस्ती टाइम्स 24

{अतुल यदुवंशी}

 

ताजपुर/समस्तीपुर:-

भारतीय जीवन बीमा निगम के बेगूसराय मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक रूद्र प्रसाद साहा का शुभागमन आज पहली बार ताजपुर सम्पर्क कार्यालय में हुआ।कार्यालय के प्रशाशनिक अधिकारी हेमंत झा सी.एल.आई.ए जितेंद्र कुमार ने एसडीएम साहेब को मिथिला परंपरा के तहत चादर एवं पाग व माला पहना कर स्वागत किया।वहीं उनके साथ आये मंडल के प्रबंधक विक्रय का स्वागत विकास अधिकारी सचिन कुमार एवं वरीय अभिकर्ता महेश ठाकुर ने किया।सुविख्यात पर्यावरण संरक्षक सह वरिष्ठ बीमा अभिकर्ता जितेंद्र कुमार ने आगत पदाधिकारियों का स्वागत एक-एक पौधा भेंट कर के भी किया।माननीय एसडीएम ने ताजपुर संपर्क कार्यालय के द्वारा बेहतर कार्य,निरंतर प्रगति और औसत वृद्धि दर के बेहतर होने पर ताजपुर के सभी अभिकर्ताओं,सी.एल.आई,

विकास अधिकारी,कार्यालय कर्मी सहित क्षेत्र के समस्त बीमाधारकों को दिल से बधाई देते हुए अपने कार्यों में और ज्यादा निरंतरता और नए आयामों को अपनाने का निर्देश दिया।अडांडा रूपी ऑनलाइन बीमा विक्रय को बढ़ावा देने की बात कही गयी वहीं ग्राहक सेवा के उत्कृष्ट मानदण्ड को बनाये रखने की वचनबद्धता दुहराया।शाखा प्रबंधक अखिलेश कुमार ने इस वित्तीय वर्ष का वार्षिक बजट समय से पहले पुरा कर लेने एवं ग्राहक एवं अभिकर्ताओं को हर सम्भव सुविधा प्रदान करने की बात कही।प्रबंधक विक्रय अनिल कुमार मेहता ने बीमा विक्रय कला के कई गुर अभिकर्ताओं को सिखाये।बैठक के अंत में प्र.अ. हेमंत झा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।जितेन्द्र कुमार,विनोद कुमार,विकास कुमार,महेश ठाकुर,प्रेम लाल सिंह,कुमोद मिश्रा,गोपाल दुबे,मुकेश कुमार, राजेंद्र साह,अमरनाथ साह सहित दर्जनों बेहतर उत्पादक एवं उपलब्धि प्राप्त अभिकर्ताओं को माननीय वरिष्ठ मंडल प्रबंधक द्वारा फूल माला पहना कर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।बैठक में लगभग 70 अभिकर्ताओं ने भाग लिया।

 

*रिपोर्ट : अतुल यदुवंशी*

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button