17 राजसात वाहनों की नीलामी से रूपये 9.78 लाख का हुआ राजस्व प्राप्त

ब्यूरो चीफ विकास अन्नोटिया
गुना कलेक्टर न्यायालय द्वारा राजसात किये गये वाहनों की कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा गठित समिति द्वारा टेण्डर के माध्यम से नीलामी की कार्यवाही की गई। जिसमें कुल 24 वाहनों में से 17 वाहनों पर कुल 23 सीलबंद टेण्डर प्राप्त हुये। 07 वाहनों पर कोई भी टेंडर प्राप्त नहीं हुआ है। उक्त नीलामी की कार्यवाही में 17 राजसात वाहनों की निर्धारित ऑफसेट प्राईज 9,27,000/- के विरुद्ध शासन को 9,78,958/- रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ जो निर्धारित ऑफसेट प्राईज से 105 प्रतिशत अधिक है। साथ ही आवेदन पत्रों की बिक्री से 11,500 /- की राशि प्राप्त हुई। इस प्रकार कुल 9,90,458/- का राजस्व शासन को प्राप्त हुआ है ।
नीलामी की कार्यवाही में गठित समिति में श्री आर. बी. सिन्डोसकर, संयुक्त कलेक्टर (अध्यक्ष), श्री रवि बरेलिया, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (सदस्य), श्री आशुतोष गौतम, अनुविभागीय अधिकारी, लोक निर्माण विभाग (विद्युत एवं यांत्रिकी) (सदस्य) एवं श्री जगन्नाथ किराड़े, जिला आबकारी अधिकारी (सदस्य सचिव) उपस्थित रहे।