LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़
नरौली के पास हुआ सड़क हादसा

सूर्यांश तिवारी संवाददाता
बस्ती
अपराह्न तीन बजे की घटना है तेज रफ्तार से आ रही आर्टिगा ने बाइक सवार को नरौली चौराहे से कुछ ही दूरी पर जोरदार टक्कर मार दी जिससे आर्टिगा और बाइक दोनो ही क्षतिग्रस्त हो गए इस दुर्घटना में बाइक सवार बाल बाल बचा आस पास के लोगो की मदद से दुर्घटना ग्रस्त बाइक और अर्टिगा को सड़क से किनारे कर यातायात पुनः बहाल हो सका
नरौली निवासी सतेंद्र चौधरी अर्टिगा मालिक
नरौली निवासी सतेंद्र चौधरी अर्टिगा मालिक ने अज्ञात बाइक सवार को सकुशल उसे उसके घर पहुचवाया।