
ब्यूरो चीफ विकास अन्नोटिया
गुना। भारत माता की जय बोलने पर छात्र को प्रताड़ित करने वाले क्राइस्ट सीनियर सेकंडरी स्कूल के दो टीचरों पर कोतवाली में विभिन्न धाराओं में मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपितों में एक शिक्षिका भी शामिल है। सिटी कोतवाली पुलिस ने इस मामले में धारा 75 किशोर न्याय अधिनियम, 323, 506, 34 भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
शिकायतकर्ता रोहित जैन पुत्र मदनलाल जैन उम्र 40 वर्ष निवासी पत्रकार कालोनी गुना ने थाना आकर एक लेखीय आवेदन पेश किया जिसका मजबून है मेरा बेटा शिवांश जैन क्राईस्ट सीनियर सेकेण्डरी स्कूल गुना की कक्षा 7 (जी) में पढता है। 2 नवम्बर 2022 को मेरे बेटे ने स्कूल से आकर बताया कि आज स्कूल में नेशनल एंथम के बाद मैंने भारत माता की जय बोल दिया तो मुझे टीचर जस्टिन ने मुझे कलर पकडकर झिंझोड़ दिया और डांटते हुये बाहर कर दिया। इसके बाद क्लास में टीचर जस्मीना खातून ने भी मुझे भारत माता की जय बोलने पर पूरी क्लास के सामने चार पीरियड तक नीचे जमीन पर बिठाया। मुझसे जस्टिन सर और खातून मेडम ने कहा भारत माता की जय अपने घर पर बोला करो ये नान्सेस बातें स्कूल में मत करना इसके बाद मैं और मेरी पलि वर्षा शिवांश को लेकर स्कूल पहुंचे तो वहां मुझसे भी अभद्रता की गई।
मेरे बेटे को स्कूल टीचर ने मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया है जो कि विभिन्न कानूनों में दण्डनीय है। मेरे बच्चे को शिकायत करने पर मारपीट की धमकी दी है। अतः एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने की कृपा करे। उक्त मजबूत से जुर्म धारा 75 किशोर न्याय अधिनियम 323,506, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। इसकी पूर्व घटना को लेकर विरोध जताने के लिए सामाजिक ओर हिंदूवादी संगठनों ने स्कूल में पहुंचकर भारत माता की जय कारे लगाये और हनुमान चालीसा का पाठ भी किया इसके बाद स्कूल प्रबंधन मौके पर आया और अपनी गलती को स्वीकार करते हुए दोषी शिक्षकों पर कार्रवाई करने की बात कही और आगे से स्कूल में भारत माता की जय को भी स्वीकृति दी गई।
विरोध प्रदर्शन के दौरान ही इस पूरे मामले में एक और नया मोड़ तब आ गया जब पूर्व विधायक राजेंद्र सलूजा ने स्कूल के द्वारा सरकारी जमीन पर काबिज होने के आरोप लगाते हुए प्रशासन के समक्ष दस्तावेज प्रस्तुत करके उसकी नपती करानेकी मांग कर डाली जिसे मौके पर मौजूद प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वीकार करते हुए नापतोल करने के लिए अमले को मौके पर भेज दिया जिसने स्कूल की जमीन को नाप लिया। शीघ्र ही प्रशासन को रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।
स्कूल ने लिख कर दिया है
हम विद्यालय प्रबंधन की ओर से आप सभी संगठन कर्ताओं को आश्वस्त करते हैं कि जो घटना घटित हुई है। इस घटना की पुनरावृति नहीं होगी। आगे से प्रार्थना सभा में राष्ट्रगान के उपरांत भारत माँ की जय का उद्घोष कराया जाएगा। आगे से भारत माता की जय करने वाले किसी बच्चे को किसी भी शिक्षक के द्वारा प्रताड़ित नहीं किया जाएगा। जिस भी शिक्षक के द्वारा क्षात्र को दंड दिया गया है, उसके प्रति कार्रवाई की जाएगी।