
हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार
टडियावां।* ब्लाक परिसर में बुधवार को कृषि सूचना तंत्र के अर्न्तगत रबी कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि लल्ला सिंह ने फीताकर काटकर किया। मुख्य अतिथि श्री सिंह ने मेले में कृषि और बाल विकास पुष्टाहार विभाग से लगाए गये स्टाॅलों का अवलोकन किया। इसके बाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किसानों के हित और कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का सभी किसान पूरा लाभ लें। इसी बीच विधायक प्रतिनिधि श्री सिंह ने किसानों से वार्ता कर उनकी समस्याएं समझीं, और निस्तारण के लिए कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा उपसम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी विनीत शुक्ला ने गोष्ठी में किसानों के बीच कृषि विभाग की तमाम योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। कृषि रक्षा ईकाई के प्रभारी मोहम्मद कलीम ने रबी मौसम में बोई जाने वाली फसलों और उनके प्रजातियों पर मिलने वाले अनुदान के बारे में बताया। कृषि रक्षा इकाई केंद्र प्रभारी हरियावां राममिलन ने रबी की फसल में होने वाले रोग और उनसे बचाव के टिप्स दिए। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री सिंह ने किसानों को सरसों की मिनी किट और पीएम सम्मान निधि के पात्रों लाभान्वित किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मंचासीन हुए विधायक प्रतिनिधि श्री सिंह को सीडीपीओ कुमुद मिश्रा और कृषि रक्षा प्रभारी कलीम ने बुकें देकर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर मनोज तिवारी, छोटू अवस्थी ‘सरदापुर” संजीव मिश्रा, प्रमोद कुमार, मानसिंह के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे।