
हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार
01 नवंबर, 2022,
हरदोई। जनपद हरदोई के समाजसेवी एवं मिशन आत्मसन्तुष्टि के संरक्षक राजवर्धन सिंह राजू का जन्मदिन मंगलवार को सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान संस्था से जुड़े युवाओं और समर्थकों ने क्षेत्र में जगह-जगह विशाल भंडारों और कन्या भोज का आयोजन किया। समाजसेवी राजवर्धन सिंह ने अपना जन्मदिन सवायजपुर क्षेत्र की बेटियों का पूजन कर मनाया। इस दौरान उन्होंने बेटियों को उपहार भी वितरित किए।
समाजसेवी राजवर्धन सिंह ने बेटियों का कन्या पूजन कर उनके साथ जन्मदिन की खुशियां साझा कीं। इस दौरान सवायजपुर विधानसभा की सभी ग्रामसभाओं में कन्या भोज के आयोजन किए गए। हरपालपुर, रूपापुर एवं पाली अनंगपुर, रहतौरा,श्रीमऊ,टिकार,सवायजपुर,नकटोरा आदि क्षेत्र में विशाल भंडारों और कन्या पूजन कर भोजन एवं प्रसाद का वितरण किया गया। राजवर्धन सिंह राजू ने समर्थकों का मनोबल बढ़ावा।
इस दौरान मुख्य रूप से आमिर मंसूरी, राजेश सिंह ख़ितोली, सीटू शुक्ल, रामनारायण शुक्ल,आलोक सिंह,अभय सिंह,सोनू सिंह,टिंकू सिंह,क़दीर शाह,शमा परवीन , सुरेश मिश्र, भीम सिंह, अनुज सिंह, अंकित कुशवाहा, अनूप सिंह, सचिन पाल,उदयराज,राजेश सिंह,ऋषभ मिश्रा, विजयपाल,गौतम सिंह,,समेत सैकड़ों युवाओं ने जन्मदिन मनाया।