पान की गुमटी में घुसा पिकअप वाहन, एक की मौत, तीन घायल

ब्यूरो चीफ विकास अन्नोटिया
गुना। गुना जिले के मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मंदिर चौराहे के पास भोपाल उकावद रोड पर पान की गुमटी में एक पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मारी जिससे वहां खड़े चार व्यक्तियों में से एक की मौत हो गई। एक व्यक्ति को गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया। 2 लोगों का स्थानीय सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
फरियादी दुर्गा प्रसाद पुत्र भंवरलाल विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि दोपहर की बात है मैं ढोका मन्दिर चौराहा के पास भोपाल उकावद रोड पर रामचरण ढीमर की पान मसाला की गुमठी पर बैठा था। वहीं पर मेरे मामा मोतीलाल विश्वकर्मा, रामचरण ढीमर, मधु विश्वकर्मा भी मौजूद थे। तभी अचानक उकावद तरफ से एक पिकअप लोडिंग वाहन क्रमांक MP08 GA 4334 का चालक अपने वाहन को तेजी से चलाता हुआ लाया और पानकी गुमठी के बाहर खडे मोतीलाल विश्वकर्मा, रामचरण ढीमर, मधु विश्वकर्मा में टक्कर मारता हुआ वाहन को गुमठी में घुसा दिया। जिससे मेरे सिर में, तथा मोतीलाल विश्वकर्मा के पेट में, मुंह में, सिर में गंभीर चोट, रामचरण ढीमर के दोनों पैर व हाथ में एवं सिर में चोट तथा मधु विश्वकर्मा के पैर में सिर में गंभीर चोट होने से 108 गाडी में जो मुझे व मधु को लेकर सरकारी अस्पताल लेकर आ गये। तथा मोतीलाल विश्वकर्मा व रामचरण ढीमर को प्रायवेट वाहन से भोपाल ले जा रहे थे तो रास्ते में मोतीलाल विश्वकर्मा की मौत हो गई है। पुलिस ने धारा 279, 337, 304-ए का मामला दर्ज किया है।
Subscribe to my channel


