
राणा प्रताप राय
ब्यूरो चीफ
संतकबीरनगर
धनघटा विधानसभा क्षेत्र के मलौली गांव में हो रहे नौ दिवसीय रामलीला मंचन के कार्यक्रम में मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक गणेश चौहान अपने समर्थकों के साथ पहुंचे। इस कार्यक्रम के आयोजक शिवराम चतुर्वेदी तथा उनके सहयोगियों द्वारा क्षेत्रीय विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इसके बाद क्षेत्रीय विधायक द्वारा धनुष यज्ञ का उद्घाटन किया गया। इस रामलीला कार्यक्रम के दौरान वहां पर मौजूद भक्त प्रेमियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रामलीला मंचन के माध्यम से हम लोगों को अनेकों प्रकार की अच्छाइयों को देखने का अवसर मिलता है। तथा हमें धर्म के प्रति लगाव रखने की भी सीख मिलती है।और समाज को एक नई दिशा तथा सत्य का मार्ग प्रशस्त होता है।

इस अवसर पर भाजपा नेता संजय बहादुर सिंह राठौर, सर्वेश पाण्डेय, संतोष चौहान, लक्ष्मी दूबे, अनिल कुमार जायसवाल सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Subscribe to my channel


