टपूकड़ा प्रशासन ने अवेध रूप से बिक रहे पटाखो की ग़लत सूचना लिखित में भेजी

संवाददाता मुकेश कुमार भिवाड़ी अलवर राजस्थान
भिवाड़ी के समीप टपूकड़ा प्रशासन ने अवेध रूप से बिक रहे पटाखो की ग़लत सूचना लिखित में भेजी। सूचना में ग्रामवासियों टपूकड़ा आबादी क्षेत्र में अवेध पटाखो के गोदाम को सील करने के उक्त पत्र की पालना में पटवारी हलका टपूकड़ा भूपेश यादव एवं उपखंड अधिकारी तिज़ारा महेंद्र यादव की उपस्थिति में गोदाम पर मोके पर पहुँचे मोके पर ज़ितू जरनल स्टोर द्वारा पटाखो की बिक्री करते हुए पाया गया जिस पर दीपक गुप्ता व जितेंद्र गुप्ता द्वारा पटाखो की बिक्री करने हेतु पटाखा लाईसेंस दिखाया गया। दुकान में चार फायर एकसज गिसर लगे हुए। जिसे नियंत्रण मुख्य विस्फोट जयपुर द्वारा जाँच की हुई है। दुकान के अंदर लगभग 800 किलो तक पटाखा सामग्री उपलब्ध पाई गई। जबकि एनसीआर क्षेत्र में पटाखे बंद होने के बाद भी प्रशासन ने अवेध पटाखे विक्रेताओं को बेख़ौफ़ पटाखे बेचने की अनुमति दी । जबकि चेकिंग के दोरान दुकान पर कोई भी फायर एकसज गिसर नही रखा हुआ था। जबकि यह दुकान एक टपूकड़ा के रिहाशि क्षेत्र में बनी हुई है जिसका जीकर नही हुआ है। इस बारे में तिजारा एसडीएम महेंद्र यादव से बात कि तो उन्होंने कहां कि अग्नि यंत्र पहले ही मोजूद था। हमारे पास उसकी वीड़ीयो ग्राफ़ी है।
तिज़ारा एसडीएम व टपूकड़ा तहसीलदार दुकान का मोका मुआयना करते समय दुकान पर अग्नियंत्र मोजूद नही