दिव्यांगजनों को नि:शुल्क कृत्रिम एवं सहायक उपकरणों का वितरण शिविर
अंतिम छोर के व्यक्ति को लाभ दिलाने के लिए कृत संकल्पित हैं हमारी सरकार – मंत्री श्री तोमर 196 दिव्यांगों को 50 लाख मूल्य के उपकरणों का किया वितरण

ब्यूरो चीफ विकास अन्नोटिया
गुना कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के मार्गदर्शन में आज दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरण नि:शुल्क शिविर का आयोजन शासकीय पीजी कॉलेज के इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में स्वागत भाषण में संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमति सोनम जैन द्वारा मध्यप्रदेश के 67वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आज स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत आईओसीएल के सीएसआर मद से एलिम्को के सहयोग से 196 हितग्राहियों को 50 लाख रूपये मूल्य के कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरणों का वितरण माननीय प्रद्युम्न सिंह तोमर ऊर्जा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री के मुख्य आतिथ्य में किया जा रहा है। जिसमें मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल 80, ट्राईसाइकिल 82, फाल्डिंग व्हील चेयर 08, सीपी चेयर 02, बैसाखी 52, वाकिंग स्टीक 18, बीटीई (कान की मशीन) 48 तथा एमएसआईडी किट 05 उपकरण शामिल हैं। इस शिविर में विभिन्न स्वरोजगार विभाग एवं प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से 98 दिव्यांगजनों को स्वरोजगार एवं प्रशिक्षण हेतु चिन्हांकित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, अतिथि सांसद गुना-शिवपुरी डॉ.के.पी. यादव, गुना विधायक श्री गोपीलाल जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र सिकरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरविंद धाकड़, सांसद प्रतिनिधिद्वय श्री रमेश मालवीय एवं श्री सचिन शर्मा, इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री दीपक कुमार बासु, मुख्य प्रबंधक श्री शशि चौधरी, मुख्य प्रबंधक एचआर (सीएसआर) श्री शिवदयांश दीक्षित, वरिष्ठ प्लांट प्रबंधक बॉटलिंग प्लांट श्री सुधीर नंदा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति सविता अरविंद गुप्ता, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री धरम सोनी, भाजपा उपाध्यक्ष श्री आरएन यादव, जिला पंचायत सदस्य श्री महेंद्र किरार, वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अरूण चतुर्वेदी, विधायक प्रतिनिधि श्री क्षितिज लुम्बा, पूर्व विधायक श्रीमति ममता मीना सहित अन्य जनप्रतिनिधि श्री नीरज निगम, संजद देशमुख, विधायक प्रतिनिधि श्री नारायण पंत, श्री राजू यादव नगर पालिका सांसद प्रतिनिधि, पार्षद एवं जिला पंचायत सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहकर सहभागिता की गयी।
कार्यक्रम के दौरान अतिथि सांसद डॉ. यादव ने उपस्थित दिव्यांगजनों को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री निरंतर विकास का काम कर रहे हैं। हमारी सरकार का उद्देश्य है ‘’सबका साथ सबका विकास’’।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि हमारा उद्देश्य अंतिम छोर के व्यक्ति को शासन की योजनाओं से लाभ दिलाना है। हमारी सरकार ने 31 अक्टूबर 2022 तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया गया था जिसके तहत प्राप्त आवेदनों का निराकरण कर हितग्राहियों का लाभ पहुंचाकर नेक काम किया गया है। ये मानव सेवा की भावना है। इस अवसर पर उन्होंने सभी दिव्यांजनों को कृत्रिम अंग/ सहायक उपकरणों का वितरण कर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के अतिथियों का मार्ल्यापर्ण कर मंत्री जी के द्वारा स्वागत किया गया एवं उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित विधायक श्री गोपीलाल जाटव द्वारा उपस्थित दिव्यांगजनों को जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे इस प्रयास की सराहना करते हुए बधाई प्रेषित की। कार्यक्रम के भव्य आयोजन के लिए जिला प्रशासन को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की। इससे पूर्व इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री दीपक कुमार बासु द्वारा दिव्यांगजनों को सीएसआर मद से प्रदाय किये गये कृत्रिम/ सहायक उपकरणों के संबंध में जानकारी प्रदाय की गयी।
कार्यक्रम में कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए., पुलिस अधीक्षक श्री पंकज श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक, संयुक्त कलेक्टर श्री आरबी सिण्डोस्कर, जिला रोजगार अधिकारी श्री बी.एस. मीना सहित सामाजिक न्याय विभाग एवं जनपद के स्टाफ एवं पत्रकारगण सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।