गोवंशों से लदा कन्टेनर पलटा चालक समेत तशकर मौके से फरार*
*कन्टेनर में लगभग तीन दर्जन गोवंश बरामद, आधा दर्जन गोवंश हुए मृत

हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार
*कन्टेनर में लगभग तीन दर्जन गोवंश बरामद, आधा दर्जन गोवंश हुए मृत*
*गौसगंज- हरदोई* – थाना कासिमपुर पुलिस चौकी गौसगंज क्षेत्र के संडीला-मल्लावां मार्ग पर कहली स्थित जे पी वर्मा साइंस महाविद्यालय के निकट गोवंशों से भरा एक कन्टेनर पलट गया है।कंटेनर चालक व तश्कर मौके से भागने में सफल रहे।
थाना कासिमपुर पुलिस चौकी गौसगंज क्षेत्र के संडीला मल्लावां मार्ग पर मंगलवार सुबह सूचना मिली कि गोवंशों से लदा कंटेनर पलट गया है। चालक और उसमें सवार अन्य व्यक्ति भाग गए। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो गोवंश कंटेनर के अंदर लदे थे। ।कन्टेनर के अंदर लगभग तीन दर्जन गोवंश भरे हुए थे। गोवंशो को जब तक कन्टेनर से बाहर निकाला गया तब तक आधा दर्जन गोवंशो कि मौत हो चुकी थी। जबकि अन्य सुरक्षित निकाले गए। कंटेनर में गोवंश पकडे़ जाने की जानकारी होने पर आसपास गांव के ग्रामीण एकत्र हो गए।कासिमपुर थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी ने बताया कि अन्य गोवंसो को सुरक्षित कहली गौशाला में भिजवाए जा रहा है। चालक समेत अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया जा रहा है। मौैके पर पहुंचें अपर पुलिस अधीक्षक अनिल यादव , एसडीम संडीला देवेन्द्र पाल सिंह, , सहित कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही। इस सम्बंध में पशु चिकित्सा अधीक्षक कछौना डॉ अशीष कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में हम अपने सीनियर से बात करने के बाद ही आपको कोई सूचना दें पायेंगे।