LIVE TVअपराधदेश

पीड़िता ने कोतवाली बेनीगंज में दिया शिकायती पत्र,लगाई न्याय की गुहार।

पति के मर्डर केस में विपक्षीगण सुलह-समझौता करने का बनाते हैं दबाव।

 

हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार

बेनीगंज/हरदोई- कोतवाली क्षेत्र बेनीगंज के अंतर्गत बीते शनिवार को पीड़िता ने स्थानीय कोतवाली में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि आज से लगभग 2 वर्ष पूर्व मेरे पति की विपक्षीगणों द्वारा हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर आए दिन सुलह समझौता करने का प्रयास बराबर कर रहे हैं। जब मैं उक्त मामले में सुलह समझौता करने से मना करती हूं तो उक्त विपक्षीगण मुझे भी मार देने की धमकी देते हैं। पीड़िता ने बताया कि उक्त विपक्षी गणों के द्वारा शुक्रवार शनिवार की अर्धरात्रि को मेरे आशियाने में आग लगा दी गई जिसकी शिकायती पत्र स्थानीय कोतवाली में दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली बेनीगंज के अंतर्गत भगवंतपुर मजरे ममरेजपुर निवासिनी शकुंतला देवी पत्नी स्वर्गीय सर्वेश कुमार रैदास ने बीते शनिवार को स्थानीय कोतवाली में शिकायत पत्र देते हुए बताया कि मेरे गांव के ही निवासी छोटेलाल पुत्र मंगा रैदास , सरला पत्नी छोटेलाल रैदास, वीरेंद्र पुत्र मुन्ना रैदास ने मिलकर पुराने विवाद व मुकदमे के चलते मामले में सुलह-समझौता करने का दबाव बनाकर आए दिन मुझसे व मेरे परिजनों से खुन्नस मानकर किसी ना किसी बात को लेकर गाली-गलौज आमादा फ़ौजदारी व लड़ाई-झगड़ा करते रहते है। बीते दिनांक 28 अक्टूबर शाम को लगभग 6:00 बजे उपरोक्त विपक्षीगण बच्चों के झगड़े को लेकर मेरे दरवाजे पर आकर मुझे व मेरे परिजनों को गाली-गलौज मारपीट उतारू होते हुए देख लेने की धमकी देकर चले गए। बीती रात करीब 1:00 बजे मेरे दरवाजे पर रखे छप्पर में अचानक आग लग जाने से मेरा छप्पर जल गया है। मुझे पूर्ण विश्वास है कि उपरोक्त लोगों ने ही मेरे छप्पर में आग लगाई है। पीड़िता ने शासन-प्रशासन से गुहार लगाते हुए उपरोक्त लोगों पर विधिक कार्रवाई करने की मांग की है।और मुझे न्याय दिलाया जाए।

इस संबंध में पुलिस चौकी प्रभारी प्रतापनगर विजय नारायण शुक्ला से फोन वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि अभी अवकाश पर हैं। उक्त मामला हमारे संज्ञान में नहीं है। संज्ञान में आते ही न्याय उचित कार्यवाही की जाएगी।

 

 

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button