
हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार
पिहानी हरदोई
पिहानी श्री आदर्श राम लीला समिति के तत्वाधान में शुक्रवार से रामलीला का हुआ शुभारंभ पिहानी नगर की
मेला समिति के अध्यक्ष अभिषेक वैश्य रिशु,सहित समिति के सभी सदस्यों ने श्रीराम,श्री लक्ष्मण की आरती उतारी,
आज के रामलीला में वृंदावन से आए कलाकारों के द्वारा धनुष यज्ञ का मंचन किया गया मेले के दूसरे दिन शनिवार को लगभग शाम चार बजे भारती इंटर कॉलेज पिहानी के सामने राम चबूतरे से राम बरात की भव्य शोभायात्रा प्रारंभ हुई
शोभायात्रा में बाबा विश्वनाथ झांकी, भारत माता झांकी शनि देव झांकी गुरु विश्वामित्र सहित राम दरबार की झांकी को देखने नगर वासियों की भीड़ उमड़ पड़ी शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया जय श्रीराम के गगनभेदी जयकारों के साथ झांकियों को देखने का उत्साह ही निराला था शोभा यात्रा स्वर्गीय वैद्य हजारीलाल वाली गली से पटवा वाली गली बंदर पार्क जूनियर हाई स्कूल मेन रोड, कोतवाली रोड खादी भंडार नगर पालिका, स्वर्गीय होरी लाल गुप्ता रंग भंडार रोड से होते हुए वापस राम चबूतरे पर पहुंची जहां बरात का भव्य स्वागत किया गया उसके उपरांत कलेवा एवं श्रीराम श्री लक्ष्मण श्री भरत श्री शत्रुघ्न चारों भाइयों सहित सबका सम्मान समारोह रामलीला मैदान में हुआ
बालकृष्ण गुप्ता पिंटू, मनोज रस्तोगी, अनिश शुक्ला भूरे, पीयूष शुक्ला, गौरव कपूर, सतीश सिंह, देव व्रत वाजपेई राना, अशोक शुक्ला, विशेष मिश्रा, राज किशोर सिंह, अतुल सिंह, आनंद शुक्ला, धीरज गुप्ता, सेठ अरुण गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार राम लखन सविता, पत्रकार अरविंद राठौर, पत्रकार मयंक गुप्ता, पंकज गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कोतवाल वेणी माधव त्रिपाठी भारी पुलिस के साथ पुलिस बल के साथ मौजूद रहे