
हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार
पिहानी हरदोई
भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता मिशन के अंतर्गत आज पिहानी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष हाजी जमाल साजिद चांद ने नगरपालिका पिहानी को इक्कीस नए ऑटो रिक्शा को शामिल किया उन्होंने कहा नए ऑटो रिक्शा आ जाने से हमारे नगर की पिहानी में और भी अच्छे तरीके से सफाई हो सकेगी और कर्मचारियों को भी इस से आराम मिलेगा उन्होंने बताया कि ऑटोरिक्शा में सूखा कूड़ा और गीला कूड़ा अलग-अलग डाला जाएगा नए ऑटो रिक्शा मिलने से सफाई कर्मचारियों के चेहरे खिले नजर आए सफाई कर्मचारियों ने बताया हमेशा नगर में साफ सफाई करके कूड़ा कहीं दूर डंप करना होता है ऑटो रिक्शा आ जाने से हमें डंपिंग ग्राउंड तक कूड़ा ले जाने में बहुत ही आराम रहेगी नगर पालिका परिषद पिहानी के वरिष्ठ लिपिक गोपाल कृष्ण अवस्थी ने बताया कि नगर के समस्त 25 वार्ड में यह ऑटो रिक्शा लगाए जाएंगे जिससे नगर की साफ-सफाई व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे इस अवसर पर सभासद राजीव गुप्ता, विमलेश तिवारी सहित समस्त नगर पालिका स्टाफ उपस्थित रहा