विकास कार्यों में खानापूर्ति कर सरकारी धन का दुर्पयोग करने का प्रधान पति पर लगा आरोप।

हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार
विकास कार्यों में खानापूर्ति कर सरकारी धन का दुर्पयोग करने का प्रधान पति पर लगा आरोप।
ग्राम पंचायत हर्रई में ग्राम प्रधान द्वारा सरकारी धन का किया जा रहा दुर्पयोग।
टड़ियावां हरदोई – प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों को लेकर वृहद स्तर पर रुपए खर्च कर रहे हो पर विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन का बड़े पैमाने पर दुर्पयोग किया जा रहा है। ठीक ऐसा ही एक ताजा मामला जनपद हरदोई की ब्लॉक टड़ियावां के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत हर्रई का प्रकाश में आया है,जहां ग्राम प्रधान व प्रधान पति द्वारा ग्राम में होने वाले विकास कार्यों के नाम पर बड़े पैमाने पर सरकारी धन का दुर्पयोग किया जा रहा है।
आपको बता दें कि ग्राम हर्रई के निवासी सादिक अली पुत्र जग्गा ने डीएम व सीएम को आनलाइन दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके गांव हर्रई में आर सी सी व इंट्रलाकिंग,नाली आदि कई विकास कार्यों में सरकारी धन का दुर्पयोग किया गया है। इंटरलाकिंग रोड़ निर्माण में ईंटों के नीचे गिट्टी व बालू,टूटा हुआ ईंट आदि का बिलकुल प्रयोग नहीं किया जा रहा है। इसके साथ ही खंजडा का ईंट उखाड़ कर ग्राम प्रधान द्वारा अपने घर में रखकर निजी उपयोग में लाया जा रहा है। साथ ही ग्राम पंचायत की कई गली व मोहल्ला में कीचड़ भरा है नालियां चोक है,गलियां कीचड़ युक्त है।जिस पर चुनावी रंजिश के चलते कोई कार्य नहीं कराया जा रहा है।