भिवाड़ी मे दो व्यक्तियों ने कट्टे की नोक पर मोटर साइकिल चोरी करने का प्रयास किया

आज दिनांक भिवाड़ी मे दो व्यक्तियों ने कट्टे की नोक पर मोटर साइकिल चोरी करने का प्रयास किया
( संवाददाता मुकेश कुमार भिवाड़ी अलवर राजस्थान )
भिवाड़ी के फूलबाग थानांतर्गत एक दुकान से दो व्यक्तियों ने कट्टे की नोक पर मोटर साइकिल चोरी करने का प्रयास किया। फूलबाग थानाधिकारी रमाशंकर ने बताया कि नवीन पुत्र नेपाल सिंह उर्फ़ बब्लू निवासी राजपूत राठीवास थाना तावडु नुहूँ मेवात हरि० ने मामला दर्ज करवाया कि फूलबाग थाने के पास एक रेडीमेड की दुकान पर ख़रीदारी करने आया था तो अपनी मोटरसाइकिल को बाहर खड़ी कर अंदर गया तो पीछे से दो व्यक्ति मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ने लगे जब वह बाहर आया तो देखा कि मोटरसाइकिल का लॉक तोड़ चोरी करके ले जा रहे थे तो उनको पकड़ा व दोनो लड़को ने अपने पेंट से दो देशी कट्टे निकालकर डराने लगे। जिस पर नवीन ने दोनो कट्टो को छीन लिया व एक बदमाश ने नवीन के गले पर दातों से काट दिया एवं दोनो कट्टो को छिन बदमाश घटाल की तरफ भाग गए। दोनो बदमाश हाथों में कट्टा लेकर भागते हुए सीसीटीवी कैमरे केद हुए। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी।( संवाददाता मुकेश कुमार भिवाड़ी अलवर राजस्थान )