*रूटावेटर से कटकर युवक की मृत्यु*

हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार
*लोनार/हरदोई*
घटना कोतवाली लोनार के अंतर्गत आने वाले ग्राम *दुलारपुर तिगावा* की है जहाँ *शिवा शुक्ला ऊर्फ संतोष ऊर्फ रानू उम्र 27 वर्ष पुत्र भगवानदास शुक्ला* की समय लगभग 3:50 बजे शाम को रूटावेटर से काटकर मृत्यु हो गयी।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर *राहुल सिंह पुत्र धनेश सिंह अध्यापक* का है जोकि उनका ड्राइवर *महाराज पुत्र मथुरा ऊर्फ भुंन्नू प्रजापति* उम्र 26 वर्ष *राजकुमार ऊर्फ राजू पुत्र सूर्यपाल* का खेत जोत रहा था और अचानक रानू ट्रैक्टर से गिरकर रूटावेटर मे फंस गया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।
ट्रैक्टर चालक रूटावेटर खेत में ही छोड़कर ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया।
घटनास्थल पर मौजूद *पत्रकार दिलीप कुमार दिवाकर* ने *एसएचओ लोनार विनोद कुमार यादव* को फोन करके सूचना दी तब पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और मिस्त्री को बुलाकर रोटावेटर के नट, बोल्ट खोल कर लाश को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार