धार्मिक नगरी में भी बढ़ने लगे अपराध, एक महीने में दूसरी चाकूबाजी की घटना

जिला नर्मदापुरम से जिला ब्यूरो चीफ हीरालाल गढ़वाल की खास रिपोर्ट 9131999507
नर्मदापुरम / आए दिन बढ़ते जा रहे अपराध ऐसा ही मामला कुछ दिन पहले रसूलिया क्षेत्र में एक युवक पर कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया था। फिर वही चाकू बाजी की दौहराई गई। मिली जानकारी के अनुसार जुए फड़ को लेकर दो सगे भाइयों पर चाकुओ से ताबड़तोड़ हमला हुआ। मामला कोरी घाट का है, घाट पर खून सड़क पर बहा । एक को जिला चिकित्सालय तो दूसरे को किसी निजी नर्सिंग होम किया गया भर्ती। पुलिस जिला चिकित्सालय पहुँची। कारण जो भी हो अपराध क्यों बढ़ रहे हैं यह भी एक विचारणीय प्रश्न है। आखिर पुलिस प्रशासन कर क्या रही है ऐसे शातिर गुंडागिरी कब तक चलेगी क्या किसी को पुलिस प्रशासन का खौफ नहीं या पुलिस प्रशासन इन पर कार्यवाही नहीं करती है आखिर कब तक ऐसे चलता रहेगा की कोई भी व्यक्ति सुरक्षित ना रह सके यह मामला पूरे नर्मदापुरम जिले में मैं देखने को मिल रहा है कहीं खूनी संघर्ष तो कहीं चोरी के मामले अपराध दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं पुलिस प्रशासन मौन धारण कर बैठी हुई है