नगर पंचायत कुरसठ के वार्ड सभासदों ने पांच वर्षों तक जनता के साथ किया छलावा*

हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार
*हरदोई*
वार्ड सभासदों ने खुद अपने और अपने चहेतों के बनवा दिए आवास एवं राशन कार्ड,
सूत्रों से मिली जानकारी वार्ड सभासदों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जनता से की अवैध धन उगाही
माधौगंज -हरदोई /विकासखंड माधौगंज के नगर पंचायत कुरसठ के वार्ड सभासदों ने जमकर किया भ्रष्टाचार ,जहां सरकार गरीबों एवं वंचितों को राशन कार्ड व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ पहुंचा रही है वहीं पर नगर पंचायत कुरसठ के वार्ड सभासदों ने पहले अपने और अपनों के प्रधानमंत्री आवास एवं राशन कार्ड बनवा दिए लेकिन जिन गरीबों के पास में आवास एवं राशन कार्ड होने चाहिए थे उनके पास आज भी राशन कार्ड एवं आवास नहीं हैं क्योंकि वार्ड सभासदों ने गरीबों का हक मारकर अपना पेट भरा है जिसके बारे में जनता पूरी तरह से जान चुकी है एवं आगामी चुनाव में उनको इस बात का जवाब भी देगी, जब इतना सब कुछ करने के बाद भी वार्ड सभासदों का पेट नहीं भरा तो सूत्रों से मिली जानकारी की आवास दिलाने के बदले गरीबों एवं वंचितों से मोटी रकम वार्ड सभासदों के द्वारा ली गई इन भ्रष्टाचारी वार्ड सभासदों की जांच कराने हेतु जनता ने जिला अधिकारी हरदोई से मांग की है!!
हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार