*अकबरपुर क्षेत्र के रूरा में दो पहिया चार पहिया वाहन में जोरदार टक्कर दो की हालत हुई गंभीर*

अंकित कुमार की खास रिपोर्ट
*अकबरपुर* रूरा के बीच मे बरौला नामक गांव में चार पहिया वाहन,दो पहिया वाहन में भीसड़ सड़क हादसा,क्षेत्रीय लोगों के अनुसार, कार चालक, कार ड्राइविंग सीख रही थी कार रूरा से अकबरपुर की ओर जा रही थी,टू व्हीलर अकबरपुर से रूरा की ओर जा रहे थे,रास्ते पर बरौला नामक गांव पर भीसड हादसा हुआ ,मौजदा गांव वासी की माने तो टू व्हीलर up78dr4185 पर दो व्यक्ति सवार थे नसे की हालत मे ड्राइविंग कर रहे थे,उसी की विपरीत दिशा से कार up 32my5619 बाइक वाले की दिशा में आ जाती है,इससे पहले बाइक वाले कुछ समझ पाते,टक्कर लग हो गई
टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार,और उसका साथी सड़क के किनारे गिर गए, स्थानी निवासी की माने तो कार चालक एक लेडिस थी,जिनको ड्राइविंग करने का कम अनुभव था इस टक्कर लगने से कार चालक भागने से असफल रहा, क्यू कि आगे का टायर पंचर हो गया, कार चालक ने भागने की पूरी कोशिश की,इसके गवा वहा के निवासी थे,सड़क पर बने टायर के निशान भी थे,,टू व्हीलर चालक को गंभीर हालत में भर्ती कराया,और उसका साथी को मामूली चोटे आई,,