अपराधब्रेकिंग न्यूज़
एक बंद कमरे में एक व्यक्ति की मिली लाश

संवाददाता मुकेश कुमार भिवाड़ी अलवर राजस्थान
टपूकड़ा थानांतर्गत कमाल कॉलोनी गवालदा मोड़ परएक बंद कमरे में एक व्यक्ति की लाश मिली। टपूकड़ा थाना एएसआइ देवपाल ने बताया कि सूचना मिली कि गवालदा मोड़ स्थित कमाल कॉलोनी में प्रेम कुमार पुत्र सर्वेश शर्मा उम्र क़रीब 35 साल निवासी आरोहा यूपी जो कि गवालदा मोड़ स्थित दूकनो पर कार्य करता था। कमाल कॉलोनी में किराए पर रह रहा था। जो कि म्रत अवस्था में पड़ा हुआ है। जिस सूचना पर मोके पर पहुँच शव को अपने क़ब्ज़े में लिया व टपूकड़ा सीएचसी की मोर्ची में रखवा दिया एवं मर्तक के परिजनो से सम्पर्क करने की कोशिश की जा रही है।