LIVE TVखेलदेशधर्मब्रेकिंग न्यूज़

रामपुरा में धनगर गुर्जर गायरी समाज में प्रचलित हे फाड़ छोड़ की अनोखी प्रथा

नीमच जिला ब्यूरो अजीमुल्ला खान

लोकेशन जिला नीमच तहसील रामपुरा

रामपुरा में धनगर गुर्जर गायरी समाज में प्रचलित हे फाड़ छोड़ की अनोखी प्रथा

वर्षों से इस प्राचीन परंपरा का निर्वहन करता रहा है गायरी समाज

गायों को परंपरा से निर्धारित स्थान पर एकत्रित कर छोड़ा जाता है

एकत्रित गाये लकड़ी को सुंघ कर मदहोश होकर दौड़ती है

मनासा तहसील के नगर रामपुरा में प्राचीन काल से धनगर गायरी गुर्जर समाज में एक अनोखी प्रथा प्रचलित है जिसका निर्वाहन आज भी नगर के गायरी समाज के लोग परंपरा अनुसार करते आ रहे हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार दीपावली के बाद गोवर्धन करने के बाद नगर के मोहल्ला बादीपुरा में गुर्जर गायरी समाज के लोग अपनी गायों को तब तक नहीं छोड़ते हैं जब तक फाड़ छोड़ की प्रथा पूरी नहीं हो जाती इस प्रथा में दोपहर को सभी गायों को एकत्रित किया जाता है और उनकी ढोल-ढमाकों को के साथ सामूहिक पूजा करने के बाद उनको नगर की सीमा द्वार कॉलेज के समीप ले जाया जाता है फिर वहां पर एक फेंकड़ी वाली तिकोना आकार वाली लकड़ी जिस पर चमड़ा चढ़ा रहता है उस लकड़ी को गायों को समाज के पटीगर गोत्र वाले व्यक्ति द्वारा सुंघाया जाता है जिससे गाय मदहोश होकर इधर उधर भागती है जिसे फाड़ छोड़ना कहते हैं इसके पश्चात लकड़ी को जल में विसर्जन कर दिया जाता है

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button