बैनामा कराने के बाद भी नही मिला खेत

हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार
बेनीगंज/हरदोई_भारतीय संविधान के अनुसार कोई व्यक्ति नियमानुसार बैनामा रजिस्ट्री करायेगा वह उस विक्रीत भूखण्ड का मालिक माना जायेया। लेकिन वर्तमान मे योगी सरकार मे संविधान कानून की बात करना बेमानी साबित हो रहा है। विक्रेता व उसके परिजनों द्वारा स्थानीय बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं द्वारा पुलिस से सांठगांठ कर क्रेता के अधिकारों का अतिक्रमण किया जा रहा है। थाना बेनीगंज अन्तर्गत परगना गोपामऊ के ग्राम डिघिया स्थित गाटा संख्या 584/0.8500 मे से उपेंद्र कुमार पुत्र शूलपाणि निवासी सुभाष नगर हरदोई से अनोज कुमारी पत्नी अनुज कुमार निवासी ग्राम डिघिया ने 1/3 भाग का बैनामा लिया है। बैनामा कराकर खरीद दार ने जमीन कब्जा करने का प्रयास किया। जिस पर बेचने वाले उपेंद्र कुमार के परिजनों ने विरोध किया। मामला बेनीगंज कोतवाली पहुंचा तो पुलिस ने जबरन समझौता कराने का प्रयास किया।लेकिन जमीन खरीदने वाली अनोज कुमारी ने दस्तखत करने से मना कर दिया। प्रार्थिनी ने बताया कि पुलिस मुझे बहुत परेशान कर रही है। खबर लिखे जाने तक कोई फैसला नही हो सका है। पीड़ित अनोज कुमारी क्षेत्राधिकारी हरियावां शिल्पा कुमारी से मिलने के लिये जा चुकी है।