
हरदोई ब्यूरो चीफ अजय कुमार
जिले के माधौगंज विकास खण्ड के अंतर्गत नगर पंचायत कुरसथ में नगर की प्रतिभाओं को सम्मानित करने की नगर पंचायत अध्यक्षा कल्पना देवी की अद्वितीय पहल की कड़ी में कल नगर पंचायत के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी के०एल०गौतम पुत्र नन्हे लाल को माल्यार्पण व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया , के०एल०गौतम का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के कुछ दिन पहले आये परिणाम में गवर्नमेंट इंटर कॉलेज GIC के प्राचार्य पद पर हुआ है । इसके साथ ही मोहल्ला पटेल नगर निवासी उपेन्द्र अवस्थी का चयन आरक्षी से उप निरीक्षक पद पर हुआ है । उपेन्द्र आरक्षी के रूप में अपनी सेवाएँ दे रहे हैं अतैव उनकी अनुपस्थिति में उनके बड़े भाई को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया ।
इसके अलावा नगर क्षेत्र स्थित विद्यालय ज्योति जूनियर हाईस्कूल से शिक्षा ग्रहण कर उप निरीक्षक उत्तर प्रदेश पुलिस पद पर चयनित हुए मोहित कुमार पुत्र शिशुपाल सिंह को भी माल्यार्पण कर अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया!इस अवसर पर ज्योति जूनियर हाईस्कूल के प्रबंधक जयराम सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह समीक्षा अधिकारी सचिवालय, लवकुश वर्मा वैज्ञानिक सहायक फोरेंसिक लैब आगरा, रामविलास कनौजिया, हर्षित, हर्षिता, राम लखन वर्मा एवं गौरव सिंह सहित नगर के वार्ड मेंबर व सम्मानित नगर वासी उपस्थित रहे ।