LIVE TVदेशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*बनखेड़ी के आधा दर्जन ग्रामीण बिजली कटौती गुरुवार को 4 घंटे बंद रहेगी विद्युत सप्लाई 132 केवी बिजली फीडर पर होगा सुधार*

 

*जिला ब्यूरो चीफ  हीरालाल गढ़वाल*

 

नर्मदापुरम/ बनखेड़ी बिजली संभाग पिपरिया के तहसील बनखेड़ी 132 केवी बिजली फीडर में गुरुवार 27 अक्टूबर को बिजली फीडर में सुधार कार्य चलेगा इसके चलते करीब 4 घंटे 33kv करपा उमरधा सब स्टेशन से जुड़े आधा दर्जन ग्रामों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी

 

उप महाप्रबंधक ने बताया कृषि बिजली सप्लाई सुचारू रखने लाइनों का रखरखाव इस दौरान किया जाएगा बिजली कटौती की समय सीमा काम के अनुसार घटाई बढ़ाई जा सकती है उन्होंने उपभोक्ताओं से सहयोग के अपेक्षा जताई

 

*11:00 से 3:00 तक सप्लाई बंद*

 

उन्होंने बताया कि 132kv बनखेड़ी 33kv करपा उमरधा सब स्टेशन में गुरुवार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी सुधार कार्य के दौरान उमरधा, समनापुर , डूमर , मलकजरा साहित्य की अन्य ग्रामों में 4 घंटे बिजली नहीं रहेगी

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button