LIVE TVदेशमनोरंजनशिक्षा

सेसोमूं स्कूल का 22वां वार्षिकोत्सव संभागीय आयुक्त बीकानेर के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न

राम दयाल भाटी

ब्यूरो चीफ

बीकानेर

डूंगरगढ़ बीकानेर।।।।।। ।सेसोमूं स्कूल मे वार्षिकोत्सव बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि की भूमिका संभागीय आयुक्त, बीकानेर, डॉ. नीरज कुमार पवन (आईं ए एस) ने निभाई तथा विशिष्ट अतिथि पर्वतारोही एवं पुलिस निरीक्षक, हरियाणा, सुश्री अनीता कुण्डू थीं। वार्षिकोत्सव की थीम ‘लक्ष्य’ रखी गई। कार्यक्रम की शुरुआत मॉं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। तत्पष्चात् सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिव-स्तुति, नृत्य-नाटिका, गुजराती एवं राजस्थानी नृत्य, फ्यूजन नृत्य, बंगाली नृत्य, योगा डिस्प्ले आदि मनमोहक प्रस्तुतियां विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा दी गईं। अंत में सीनियर छात्र-छात्राओं द्वारा ग्रांड फिनाले की शानदार प्रस्तुति दी गई तो सभागार करतल-ध्वनियों से गूंज उठा। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं को सदैव उन्नति-पथ पर अग्रसर होने के लिए प्रेरित किया और उनके द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक है । कार्यक्रम के विषिष्ट अतिथि ने बच्चों की प्रस्तुतियों से प्रभावित होकर कहा कि इस विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास में सहायक विभिन्न सहषैक्षिक गतिविधियों से सीखने का जो सुनहरा अवसर मिल रहा है, वह बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों के लिए भी एक बहुत बड़े सौभाग्य की बात है। संस्था के चेयरमैन श्री जगदीष प्रसाद मूंधड़ा एवं वाइस चेयरपर्सन श्रीमती पद्मा मूंधड़ा ने अपने संदेश में कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहषैक्षिक गतिविधियों की अहम भूमिका रहती है। अखिल भारतीय पत्रकार प्रेस क्लब श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष तोलाराम मारू ने अपने संदेश में बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में सेसोमू विद्यालय राजस्थान में मुख्य संस्थाओं में है।संस्था के प्राचार्य श्री मनोज कुमार अग्रवाल ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सम्मान समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम के अंत में एकेडेमिक कॉर्डिनेटर श्री फरियाद अली द्वारा सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर मैनेजिंग कमेटी के स्वदेष धमीजा, सुभाष चन्द शास्त्री, मंजू शास्त्री, बालकराम शर्मा, महावीर माली, रूपचन्द सोनी, स्कूल प्रबंधक राम निवास चौधरी, घनष्याम गौड़, विष्णु षर्मा, कृष्णा गहलोत, बबीता प्रधान, पलास रॉय, रामनिवास बेनीावाल सहित कस्बे के गणमान्य लोग एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button