ब्रेकिंग न्यूज़
दिनेशपुर थाने में हुई वाहनों की नीलामी
Auction of vehicles in Dineshpur police station

ब्यूरो रिपोर्ट… संध्या सिंह
दिनेशपुर… वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर के निर्देशन में थानों पर खडे वाहनों के निस्तारण सम्बन्धित अभियान के अर्न्तगत मान० न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट/प्रथम अपर सिविल जज रूद्रपुर उधमसिंहनगर के आदेश के अनुपालन में थाना हाजा पर कुल 19 वाहनों (18 दोपहिया एवं 01 टैम्पू) की नीलामी श्री राकेश चन्द्र तिवारी उपजिलाधिकारी बाजपुर, सुश्री अनुषा बडोला क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन, गोविन्द सिंह टी.टी.ए. सम्भागीय परिवहन अधिकारी डी०एस० जंगपांगी संयुक्त निदेशक (विधि), थानाध्यक्ष दिनेशपुर अनिल उपाध्याय की कमेटी के समक्ष की गयी, उक्त नीलामी में कुल 23 बोलीदाताओं द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमे सर्वोच्च बोलीदाता निसार अहमद के पक्ष में बोली की धनराशि 1,54,000 रूपये तथा जी०एस०टी० 27,720 रूपये कुल 1,81,720 में नीलामी छूटी।