
सुनील पाराशर रायसेन
ब्यूरो रिपोर्ट
रायसेन
आज जिला रायसेन के ग्राम ढकना चपना में संगत संस्था के द्वारा जापान से प्रमुख रूप से पधारी कस्तूरा सान जी जॉनसन एंड जॉनसन से सचिन सुलियन जी संगत संस्था गोवा के वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉक्टर रविंद्र अग्रवाल जी संगत संस्था भोपाल से डायरेक्टर ऑफ प्रोजेक्ट श्री दीपक तुगनावत जी एम पावर परियोजना के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर श्री मोहित सूद जी एवं साइकोलॉजिस्ट जिज्ञासा जी ने भ्रमण कर आंगनवाड़ी केंद्र एवं गर्भवती माताओं धात्री माताओं आंगनबाड़ी की योजनाओं का लाभ ले रहे बच्चों से विस्तार से चर्चा की इस अवसर पर जापान से पधारे प्रतिनिधिमंडल का ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया साथ ही जापान से विशेष रूप से पधारी श्री कस्तूरा सान जी ने संगत संस्था द्वारा किए गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की साथ ही ग्राम वासियों को संगत संस्था द्वारा दिए जा रहे लाभों के बारे में भी जानकारी ली इस अवसर पर डॉ रविन्द्र अग्रवाल जी ने भी पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक एवं उपस्थित ग्रामीण जनों से विस्तार से चर्चा की एवं उन्होंने साथ-साथ अवसाद एवं डिप्रेशन पर किस तरह से चुनौतियों का सामना किया जा सकता है
इन विषयों पर विस्तार से बात की समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर जापान से पधारे डेलिगेशन का भव्य स्वागत किया और स्वागत के उपरांत स्वागत के उपरांत आंगनवाड़ी परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया एवम एक वॉलिंटियर ट्रेनिंग सांची गेटवे ऑफ रिट्रीट में आयोजित की गई इस अवसर पर विकासखंड सांची के विभिन्न ग्रामों से पधारे हुए वॉलिंटियर्स को साइकोलॉजिस्ट जिज्ञासा द्वारा विस्तार से समझाया गया इस अवसर पर जापान से पधारे प्रतिनिधिमंडल को मोमेंटो संगत संस्था द्वारा भेंट किए गए
इस अवसर पर संगत संस्था से श्री प्रशांत शर्मा जी श्री गौरी शंकर द्विवेदी जी श्री बृजेश पाराशर जी श्री बालकृष्ण त्रिपाठी जी श्री महेंद्र कुशवाहा जी एवं ग्रामीण जन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आंगनबाड़ी सुपरवाइजर,आशा सुपरवाइजर आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।