LIVE TVदेशविश्वस्वास्थ्य

जापान से पधारे प्रतिनिधिमंडल ने संगत संस्था के साथ किया आंगनबाड़ी भ्रमण

 

सुनील पाराशर रायसेन

ब्यूरो रिपोर्ट

रायसेन

आज जिला रायसेन के ग्राम ढकना चपना में संगत संस्था के द्वारा जापान से प्रमुख रूप से पधारी कस्तूरा सान जी जॉनसन एंड जॉनसन से सचिन सुलियन जी संगत संस्था गोवा के वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉक्टर रविंद्र अग्रवाल जी संगत संस्था भोपाल से डायरेक्टर ऑफ प्रोजेक्ट श्री दीपक तुगनावत जी एम पावर परियोजना के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर श्री मोहित सूद जी एवं साइकोलॉजिस्ट जिज्ञासा जी ने भ्रमण कर आंगनवाड़ी केंद्र एवं गर्भवती माताओं धात्री माताओं आंगनबाड़ी की योजनाओं का लाभ ले रहे बच्चों से विस्तार से चर्चा की इस अवसर पर जापान से पधारे प्रतिनिधिमंडल का ग्रामवासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया साथ ही जापान से विशेष रूप से पधारी श्री कस्तूरा सान जी ने संगत संस्था द्वारा किए गए कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की साथ ही ग्राम वासियों को संगत संस्था द्वारा दिए जा रहे लाभों के बारे में भी जानकारी ली इस अवसर पर डॉ रविन्द्र अग्रवाल जी ने भी पंचायत के सरपंच सचिव रोजगार सहायक एवं उपस्थित ग्रामीण जनों से विस्तार से चर्चा की एवं उन्होंने साथ-साथ अवसाद एवं डिप्रेशन पर किस तरह से चुनौतियों का सामना किया जा सकता है

इन विषयों पर विस्तार से बात की समस्त ग्राम वासियों ने मिलकर जापान से पधारे डेलिगेशन का भव्य स्वागत किया और स्वागत के उपरांत स्वागत के उपरांत आंगनवाड़ी परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया एवम एक वॉलिंटियर ट्रेनिंग सांची गेटवे ऑफ रिट्रीट में आयोजित की गई इस अवसर पर विकासखंड सांची के विभिन्न ग्रामों से पधारे हुए वॉलिंटियर्स को साइकोलॉजिस्ट जिज्ञासा द्वारा विस्तार से समझाया गया इस अवसर पर जापान से पधारे प्रतिनिधिमंडल को मोमेंटो संगत संस्था द्वारा भेंट किए गए

इस अवसर पर संगत संस्था से श्री प्रशांत शर्मा जी श्री गौरी शंकर द्विवेदी जी श्री बृजेश पाराशर जी श्री बालकृष्ण त्रिपाठी जी श्री महेंद्र कुशवाहा जी एवं ग्रामीण जन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,आंगनबाड़ी सुपरवाइजर,आशा सुपरवाइजर आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button