फिरोजाबाद में दबोचा गया लुटेरी दुल्हन का गिरोह:नाम बदलकर करते थे शादी, बाद में दहेज और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराते थे

ब्यूरो रिपोर्ट
अंकित कुमार
फिरोजाबाद में आधार कार्ड में नाम बदलकर शादी करने और शादी के बाद लोगों को झूठे मुकदमे में फंसा कर ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने लुटेरी दुल्हन समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
शादी के बाद करते थे पैसे की डिमांड
एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि फर्जी आधार कार्ड बनाकर नाम बदलकर शादी कर बाद में दुष्कर्म व दहेज का झूठा मुकदमा लिखा कर रुपए हड़पने वाले गिरोह को शिकोहाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पकड़े गए गैंग के एसएसपी ने बताया कि थाना शिकोहाबाद के दिकतौली निवासी हरी बाबू ने पत्नी कल्पना के गुम होने की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। कल्पना मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली है। परिवार गरीब होने की वजह से उसने अपने परिचित मनोज और गोपाल के साथ मिलकर फर्जी तरीके से आधार कार्ड तैयार करा लिया था और 3 माह पहले संजीव दीक्षित निवासी नगला बोझ थाना डौकी हाल निवासी एकता कॉलोनी थाना ताजगंज आगरा से ₹165000 ठग लिए थे और अब ₹100000 की डिमांड कर रही थी। उसने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
लोगों के साथ शादी के नाम पर ठगी करने वाले इस गिरोह की सरगना संगीता उपाध्याय सही नाम मालती नागर पत्नी चन्दा बाबू निवासी नई आबादी थाना उत्तर, आरती उपाध्याय सही नाम कल्पना पत्नी हरिबाबू निवासी दिखतोली शिकोहाबाद और गोपाल पुत्र नाहर निवासी शेरपुर भूड़ा नारखी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Subscribe to my channel


