नशे में धुत पिता ने अपनी ही 8 माह की बच्ची को फेंका, मौत
आरोपी युवक को ईसानगर पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

अंकित कुमार की रिपोर्ट
ईसानगर-खीरी। ईसानगर थानाक्षेत्र के गांव में शराब के नशे में धुत युवक ने अपनी पत्नी से झगड़ा किया,फिर गुस्से में आकर अपने ही नवजात का गला पकड़कर नीचे फेंक दिया, जिससे बच्ची की हालत गंभीर हो गयी। युवक की पत्नी बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी कि रास्ते में नवजात बच्ची की मौत हो गई। पत्नी ने घटना की सूचना ईसानगर पुलिस को दी। ईसानगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।मामला ईसानगर थाना क्षेत्र के सरपतहा गैलदासपुरवा का है, राजेश्वरी पत्नी विश्राम ने ईसानगर पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका पति विश्राम पुत्र प्यारेलाल निवासी सरपतहा गैलदासपुरवा शराब पीकर घर आया ,मैंने खाना नहीं बनाया था इसी बात पर वह मुझसे उलझ गया और झगड़ा किया। मैं घर के बाहर बैठी हुई थी मुझसे झगड़ा करने के बाद वह गुस्से में आनन फानन में घर के अंदर दाखिल हो गया इसी बीच उसने मेरी 8 माह की नवजात बच्ची को तखत से उठाकर नीचे पटक दिया।जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। मैं अपनी बच्ची को लेकर इलाज के लिये अस्पताल जा रही थी कि रास्ते में नवजात की मौत हो गई। राजेश्वरी पत्नी विश्राम ने ईसानगर पुलिस को शिकायती पत्र देकर पति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की गुहार लगाई।
मामले में कार्यवाही करते हुए ईसानगर थाना प्रभारी अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि आरोपी युवक को ईसानगर पुलिस द्वारा शेखपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।