छपरा मगर्वी के कुर्मियान टोला में रामपुर-मदरहा बांध पर सरयू ने बनाया दबाव

राणा प्रताप राय
ब्यूरो चीफ
संतकबीरनगर
सरयू नदी के तट पर बने रामपुर -मदरहा महा बांध में रिसाव की सूचना से हड़कंप मच गया है। एक ओर जहां ग्रामीणों में दहशत का माहौल है वहीं प्रशासन इसे रैट होल बता रहा है, यदि उक्त बांध कट गया तो क्षेत्र में भारी तबाही मच सकती है। विदित हो कि सरयू नदी के जलस्तर में बेतहाशा वृद्धि से धनघटा तहसील क्षेत्र के हैंसर और पौली ब्लॉक के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। सरयू नदी सेअब क्षेत्र को बचाने के लिए बनाए गए महाबंध पर दबाव बनाना शुरू कर दी है। नदी द्वारा पौली ब्लाक के छपरा मगर्वी गांव के कुर्मियां टोला में रामपुर मदरहा बांधपर अपना दबाव बनाना शुरू कर दिया है ।बताया जा रहा है कि बांध से रिसाव शुरू हो गया है जिससे बांध के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। बांध की सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है ।बताया जाता है कि भारी संख्या में ग्रामीण बांध को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर लगे हुए वहीं प्रशासन का दावा है कि रेट होल होने के कारण रिसाव हो रहा है। फिलहाल बांध पर खतरा नहीं है ,बांध हर हाल में सुरक्षित है।