
14 अक्टूबर को असम गण परिषद पार्टी का स्थापना दिवस है। राज्य के अन्य जिलों की तरह असम की कलियाबोर विधान परिषद भी हटबर में पार्टी का 38वां स्थापना दिवस मनाएगी। इसी तर्ज पर कलियाबोर की युवा विधान परिषद ने आज विधान परिषद के सहयोग से हटबोर में स्वच्छता अभियान चलाया।
नौगांव असम