बदनामी का भय दिखा मांगी 20 लाख की रंगदारी
*पीड़ित ने संयुक्त पुलिस आयुक्त से की शिकायत*

अंकित कुमार संवाददाता
फिरोजाबाद
*शातिर अभियुक्त ने हैक कर रखा था पीड़ित का मोबाइल लगातार लोकेशन ट्रेस करके देता जा रहा था धमकी संयुक्त पुलिस आयुक्त की स्पेशल टीम ने आरोपी को दबोचा*
*कानपुर* वीडियो वायरल करके बदनाम करने की धमकी देकर एक शातिर अभियुक्त युवक से 20 लाख की रंगदारी मांग रहा था। शातिर ने युवक पर दबाव बनाने के लिये उसके कुछ मिलने वाले लोगों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया और वीडियो को उसमें डाल भी दिया। शातिर की धमकियों से परेशान होकर युवक ने संयुक्त पुलिस आयुक्त से शिकायत की। संयुक्त पुलिस आयुक्त ने अपनी स्पेशल टीम को लगाकर शातिर को दबोच लिया। टीम ने उसके पास से उक्त वीडियो और मोबाइल भी बरामद कर लिया है।थाना काकादेव के एन ब्लाक रानीगंज निवासी एक युवक और उनकी पत्नी के पास एक अंजान नंबर से वाटसएप काल आ रही थी, काल करने वाला उन्हें लगातार एक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 20 लाख रुपये मांग रहा था। कुछ दिन से जारी इस सिलसिले में जब शातिर की धमकियों का युवक पर कोई असर नहीं पड़ा तो शातिर ने इसके लिये दूसरा तरीका निकाला। शातिर ने एक वाटसएप ग्रुप बनाया और उस वीडियो को ग्रुप में डाल दिया। कुछ देर बाद शातिर ने वीडियो को डिलीट फार एवरीवन कर दिया। संयुक्त पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी के पास जब मामला पहुंचा तो उन्होंने अपनी विशेष जांच टीम लगा दी। पुलिस ने इस संबध में आइपीसी की धारा 385, 507, 67 में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। विशेष टीम में निरीक्षक मो.नईम खां, एसआई पवन कुमार, हे.का. जितेंद्र, दिलीप ने अपना नेटवर्क दौड़ाया और शातिर को दबोच लिया।अभियुक्त की पहचान शनि शर्मा उर्फ देव पुत्र प्रमोद कुमार निवासी नेबिलगंज अछल्दा जनपद औरैया के रूप में हुई। अभियुक्त के पास से टीम को मोबाइल फोन, उक्त वीडियो, पैन कार्ड बरामद हुआ। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर विधिक कारवाई कर रही है।