नगर निगम बेड़े में शामिल हुई 2 नई रोड स्वीपर मशीन
कल नगर निगम कार्यालय से महापौर दिखाएंगी हरी झंडी

डॉक्टर राम दया भाटी की रिपोर्टें
बीकानेर
नगर निगम बीकानेर में पिछले 3 सालों में संसाधनों में काफी बढ़ोतरी हुई है। पूर्व में निगम संसाधनों में जेसीबी,डंपर,सीवरेज मशीन सहित सेनेटाइजिंग और फागिंग वाहन शामिल किए जा चुके हैं। वर्तमान में नगर निगम के संसाधन बेड़े में 2 और नई रोड स्वीपर मशीन को शामिल किया गया है।
नगर निगम के पास पहले से 2 रोड स्वीपर मशीन है ऐसे में 2 और नई रोड स्वीपर मशीन के साथ अब नगर निगम के पास कुल 4 रोड स्वीपर मशीन हो गई है । जिनसे शहर के हाईवे और मुख्य मार्गों पर सफाई करवाई जायेगी।
महापौर सुशीला कंवर ने बताया की हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि इस कार्यकाल में नगर निगम में वो हर संसाधन उपलब्ध करवाया जा सके जिसके वर्तमान परिस्थितियों में आवश्यकता है। अभी 2 रोड स्वीपर मशीन उपलब्ध करवाई गई है। इससे पूर्व 2 कॉम्पैक्टर तथा सीवरेज मशीनें भी निगम में उपलब्ध करवाई गई थी। जल्द ही फायर ब्रिगेड वाहन भी उपलब्ध करवाए जायेंगे।
नई रोड स्वीपर मशीनों को कल दिनांक 12 अक्टूबर को सुबह 11 बजे महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित नगर निगम मुख्य कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।
Subscribe to my channel


