खेलदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिशिक्षा
युवा क्लब की टीम द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया

हिमाचल प्रदेश: बिलासपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र श्री नैना देवी के अंतर्गत
पड़ती ग्राम पंचायत सलोआ के गांव
संदोटी में DPF डडोह भटेड संदोटी के युवा क्लब की टीम द्वारा आज 10/10/2022 को स्वच्छता अभियान चलाया जिसमें आज पूरा दिन युवा क्लब द्वारा गांव में जाकर आने जाने वाले रास्तों की सफ़ाई की और गांव में माता हरी देवी जी के मन्दिर के आसपास सफाई की। और गांव को भी जागरूक किया और पलास्टिक यूज ना करने के लिए और कूड़े दान का हि उपयोग करने के लिए कहा ।युवा क्लब की टीम द्वारा कहा गया। आगे भी युवा क्लब संदोटी की टीम इसी तरह समाजिक कार्य करती रहेगी और लोगों को जागरूक भी करती रहेगी।