
असम के काजीरंगा की सड़कों पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक गैंडा को टक्कर मारी । राष्ट्रीय उद्यान की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर लगाए गए नियम-कायदों को भूलते हुए तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से विशालकाय गैंडा घायल हो गया।
घटना काजीरंगा के हल्दीबाड़ी एनिमल कॉरिडोर की है। जोरहाट से गुवाहाटी जा रहे ट्रक डब्ल्यूबी 91 6749 ने राजमार्ग पर फैले एक विशाल गैंडे को मार गिराया और फरार हो गया।
वहीदुर रहमान रिपोर्टर
नौगांव असम