
राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ता हालत के कारण नगांव असम का कलियाबोर को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
बखला बाखल नेशनल हाईवे से निकल गए हैं। जिसके चलते नेशनल हाईवे के बीच की मंजिल में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।
कालियाबोर में मीसा से आमनी तक राष्ट्रीय राजमार्ग की खस्ता हालत के कारण दूर-दूर से आने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों का आरोप है कि फोरलेन सड़क निर्माण कंपनी के धीमे सड़क निर्माण कार्य के कारण नेशनल हाईवे का यह हाल है।
इसी रूट पर यात्री उजानी से नामनी का सफर तय करते हैं।
वहीदुर रहमान रिपोर्टर
नौगांव असम